रक्षाबंधन पर इन गिफ्ट्स को दे कर जताएं अपना प्यार

अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि इस बार बहन को क्‍या तोहफा दें तो हम आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए लाएं हैं 10 गिफ्ट आइडियाज.

रक्षाबंधन के खास मौके पर बहनें भाई को राखी बांधती हैं. फिर भाई उन्‍हें तोहफे देते हैं. तोहफा पाकर बहनें फूली नहीं समातीं. अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि इस बार बहन को क्‍या तोहफा दें तो हम आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए लाएं हैं 10 गिफ्ट आइडियाज.

1. लड़कियों को चॉकलेट काफी पसंद होती है. इसलिए बहनों को क्‍या दें, इस उलझन में हैं तो उन्‍हें चॉकलेट दे सकते हैं.
buy gift



2. आप अपनी बहन को कपड़े भी तोहफे में दे सकते हैं. हां खरीदते समय ये ध्‍यान रखें कि वे किस तरह के कपड़े पसंद करती हैं. एथनिक या वेस्‍टर्न. उसी के अनुसार खरीदारी करें.

Add caption

3. मोबाइल फोन देखकर हर लड़की खुश हो जाती है. इसलिए उसे लेटेस्‍ट फोन तोहफे में दे सकते हैं. आजकल हर रेंज के फोन मार्केट में उपलब्‍ध हैं. उसकी जरूरत के अनुसार आप इन्‍हें खरीदें


4. आम तौर पर लड़कियों को ज्वेलरी का शौक होता है. अगर आपका अच्‍छा बजट हो तो आप उसे गोल्‍ड की ज्‍वेलरी दे सकते हैं. आजकल मार्केट में कई तरह की ट्रेंडी ज्‍वैलरीज भी बिक रही हैं. उन्‍हें भी खरीद सकते हैं.
buy gift


5. राखी पर बहन को कॉस्‍मेटिक गिफ्ट दे सकते हैं. पर उसे खरीदते समय किसी महिला या लड़की से सलाह लें. वे आपको बता देंगी कि किस ब्रांड के खरीदें और कहां से खरीदें.
buy gift






6. आजकल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है. इसलिए बहन को ऑनलाइन वाउचर भी दे सकते हैं. इससे वो अपनी जरूरत के सामान की खुद शॉपिंग कर सकती है.


7. लड़कियों से ज्यादा घूमने-फिरने और खाने-पीने का शौक किसको होता है. आप उसे एक टूर पैकेज प्‍लान करके दे सकते हैं. उसकी सहेलियों के साथ या फैमिली पैकेज भी दिया जा सकता है.
हेल्थ या लाइफ इन्सुरेंस: ये ना केवल आपकी बहन की सेहत और लाइफ को सिक्योर करेगा बल्कि आपकी बहन को ये अहसास भी दिलाएगा की आपका स्नेह उसके लिए बहुत मायने रखता है। वन टाइम प्रीमीयम दे कर आप कई इन्सुरेंस ले सकते हैं।buy gift


गेजेट या लैपटॉप: अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप आपनी बहन को उसकी जरूरत का कोई गेजेट या लैपटॉप भी गिफ्ट कर सकते है। ईएमआई पर आसानी से आप इसे ले सकते हैं।

10  परफ्यूम : परफ्यूम ऐसा गिफ्ट है जिसे शायद ही कोई न पसंद करता हो। ये एक ट्रेंडी गिफ्ट हो सकता है बहन के लिए।
buy gift











Comments