राखी के त्यौहार पर बहन को देने के लिए कुछ अच्छे उपहार के विकल्प क्या हैं?

बहनों को तो प्यार से कुछ भी देंगे उन्हें अच्छा ही लगेगा , पर फिर भी उम्र के हिसाब से आपके बजट लायक कुछ तोहफे निम्न हैं ;-
चोकलेट या मिठाई - ये तो किसी भी उम्र की लड़की को भाती हैं और अगर वो मुझ जैसी दिलदार हो तो कुछ और देने की जरूरत नहीं।
५ वर्ष तक - चॉक्लेट बॉक्स , कोई प्यारी ड्रेस , गुड्डा ( taddy ) , खिलौना ,कलर बॉक्स , ड्राइंग की किताब , पजल बॉक्स।
५ से १२ - उपरोक्त के अलावा कोई कहानी वाली किताब , बार्बी गुड़िया , पर्स ,स्कूल के लिए उपयोगी पानी की बोतल या टिफ़िन बॉक्स (साधारण नहीं कार्टून वाला ) , बच्चो वाली घड़ी , बच्चो वाले गहने आदि।
१३ से १७ - उपरोक्त के अलावा गहना जैसे ब्रेसलेट ,फोटो को अच्छे से फ्रेम कर दे सकते हैं , स्मार्टवॉच , लिफाफे में पैसा भी दे सकते हैं वो अपने हिसाब से इस्तेमाल कर लेंगी , चाबी का छल्ला , किसी कप /तकिये आदि पर तस्वीर लगवा कर दे सकते हैं , टेडी और चॉक्लेट की बॉस्केट , अच्छा तकिया , डायरी ।
१८ से ऊपर अविवाहित - उपरोक्त के अलावा बजट हो तो नया फ़ोन /टेबलेट /किंडल आदि में से कुछ , थोड़ा महंगा कार्ड बजट अनुसार , मेकअप संबंधी सामान या किट , सेहत के लिए किट , सुरक्षा हेतु मिर्च वाला स्प्रे आदि , मोबाइल सहायक उपकरण , हैंडबेग , धूप का चश्मा।
विवाहित - साड़ी , गहने जैसे कंगन या पायल आदि , नई बेडशीट , फोटो- फ्रेम , घर में सजाने हेतु सामान जैसे गुलदस्ता आदि ,अच्छी सिंदूरदानी , सारेगामा रेडियो (यदि संगीत प्रेमी हैं ) , रसोई का कोई उपकरण जैसे मिक्सर आदि।

उफ्फ मेरा दिमाग खाली हो गया हैं , बहनों यदि आपको कोई और विकल्प याद आये जो आप बहने लेना चाहती हैं तोहफे में तो बता देना मैं उत्तर में शामिल कर लूँगी। और भाइयो इनमे से जो आपकी जेब की बात माने वो तोहफा प्यार से अपनी बहन को दे सकते हैं।
एक और बात यदि किसी की कोई बहन नहीं हैं तो कृपया दुखी ना हो आपके लिए मेरे पास एक सुझाव हैं , आप कल किसी गरीब बच्ची को कुछ भी तोहफा दे सकते हैं। यकीन मानिए वो जीवन भर उसे सीने से लगा कर रखेगी और आपको दुआ देगी एवं उसकी मुस्कान आपको जो आनंद मिलेगा उसकी अनुभूति कोई नहीं कर सकता।

Comments

Popular posts from this blog

रक्षाबंधन पर इन गिफ्ट्स को दे कर जताएं अपना प्यार

Birthday wishes

कब है रक्षा बंधन, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि